class 10th Sanskrit Pariksha Bodh 2022-23 Free PDF - Download

  ➢ परीक्षा बोध 2022-23 कक्षा - 9th से 12वीं एमपी बोर्ड

परीक्षा बोध 2023 कक्षा दसवीं , परीक्षा बोध 2023 कक्षा 9वीं से 12वीं एमपी बोर्ड, exam study 2023 class 9th to 12th MP Board




नमस्कार दोस्तों ! 

          हेलो दोस्तों ! आज हम एक बार फिर MP Board परीक्षा बोध 2022 कक्षा दसवीं के लिए के छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं।  कक्षा दसवीं के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना तो बहुत आसान होता है परंतु सही तरीके से तैयारी करने का एक अलग ही परिणाम निकल कर सामने आता है। दोस्तों तैयारी तो प्रत्येक विद्यार्थी करता है परंतु सही तरीके से सही मायने में की गई तैयारी आपको टॉप लिस्ट में ला सकता है। 


        दोस्तों टॉपर कहीं अलग से बंद करके नहीं आते हैं आपके साथ में पढ़ने वाले छात्र छत्राएं ही परीक्षा में टॉप कर जाते हैं। अर्थात उन विद्यार्थियों का टॉप करने का सबसे बड़ा कारण होता है उन्होंने सही तरीके से सही मायने में परीक्षा की सही समय से तैयारी की होती है। दोस्तों यहां पर आज हम आपको परीक्षा बोध से संबंधित आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं। 


teligram channal join

➢ 10th Sanskrit परीक्षा बोध कक्षा 10वीं 2022-23 Free PDF - Download 


         दोस्तों कई विद्यार्थियों का सवाल होता है की परीक्षा बोध कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए सही होता है या नहीं ? कई विद्यार्थी परीक्षा बहुत खूब परीक्षा अध्ययन से तुलना में बहुत अच्छा मानते हैं हालांकि यह बात काफी हद तक सही है क्योंकि परीक्षा बोध की जो भाषा है परीक्षा अध्ययन की तुलना में सरल और सटीक होता है। परीक्षा बोध में दी जाने वाली भाषा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को समझने में थोड़ी आसानी होती है। परीक्षा बोध को सीखने में विद्यार्थियों को थोड़ा समय लग ही जाता है। 


➢ क्या टॉपर परीक्षा अध्ययन पढ़ते हैं? Do toppers study exam study?

         दोस्तों जब कोई विद्यार्थी टॉप करता है तो आप उसके बारे में बहुत कम जानते हैं आप केवल यह जानते हैं कि वह विद्यार्थी टॉप कर गया है जो हमारी ही कक्षा से है और हमारे ही बीच पढ़ाई करता था | दरअसल उस विद्यार्थी के टॉप करने के पीछे बहुत सारी मेहनत और लगन होती है जो केवल उसे पता होती है | 

          दोस्तों टॉप करने के पीछे सबसे बड़ा कारण होता है सही समय का सदुपयोग समय के अनुसार पुस्तकों को किस तरीके से पढ़ना है और अपनी पढ़ाई को कैसे इंप्रूव करना है इसका अच्छा खासा ज्ञान होता है |टॉप करने वाला विद्यार्थी अक्सर परीक्षा अध्ययन के साथ-साथ अन्य पब्लिकेशन की गाइड भी पढ़ता  है और यह जानने की कोशिश करता है कि उसकी तैयारी में कौन सी कमी रह गई है | 

          टॉप करने वाला विद्यार्थी अपने में जो भी कमी महसूस करता है उसे कहीं ना कहीं से पूरा करने की कोशिश करता है ताकि वह परीक्षा में टॉप कर सके | सब करने वाले विद्यार्थी के मन में हमेशा यही चलता रहता है कि टॉप करने के लिए उसे क्या क्या पढ़ना होगा और कितना पढ़ना होगा |


➤ परीक्षा बोध की विशेषताएं / Features of Exam Comprehension 


➢ माध्यमिक शिक्षा मंडल के उद्देश्य, आदर्शों एवं निर्देशों का पूर्णता पालन करते हुए तथा विशेषज्ञों द्वारा तैयार परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नों से युक्त एक सर्वश्रेष्ठ पुस्तक है।

➢ परीक्षा बोध माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी नवीनतम ब्लू प्रिंट एवं अंक विभाजन पर आधारित प्रश्न उत्तर का अनूठा संग्रह है। 
➢ प्रश्न - उत्तरों का एक ऐसा संग्रह जिसमें 2023 की परीक्षा में सत्- प्रतिशत प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। 
➢ परीक्षा बोध की भाषा परीक्षा अध्ययन की तुलना में थोड़ा कठिन है परंतु इस में दी जाने वाले प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होते हैं। 

➢ परीक्षा उपयोगी प्रश्नों के सटीक, बिन्दुवार एवं संतुलित उत्तर- सरल, स्पष्ट , व्यावहारिक एवं बोधगम्य में भाषा- शैली में है।  


कक्षा 10वीं to 12th की ब्लूप्रिंट यहां से करें डाउनलोड - 



 परीक्षा बोध 2022 23 कक्षा- 9वीं से 12वीं एमपी बोर्ड pdf Download -

➢ परीक्षा बोध में 2022 23 का ब्लूप्रिंट भी अंकित किया हुआ मिलता है जो विद्यार्थियों में तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होता है। 
➢ परीक्षा बोध काफी अच्छी पब्लिकेशन मानी जाती है विद्यार्थियों से काफी हद तक पसंद भी करते हैं। 
➢ परीक्षा बोध का मूल्य लगभग ₹90 तक होता है विद्यार्थियों को कम रेट होने के कारण भी अधिक मात्रा में पसंद करते हैं। 
➢ परीक्षा बोध भी बहुत ही सटीक उत्तर दिए जाते हैं परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। परीक्षा बोध में दिए जाने वाले उत्तर के अनुसार ही यदि कोई विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखता है तो उसे बहुत अच्छे अंक प्राप्त होने की संभावना होती है। 
➢ परीक्षा बोध में बहुविकल्पी प्रश्न भी दिए जाते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। 
➢ परीक्षा बोध में पिछले कई वर्षों की परीक्षाओं पर आधारित प्रश्नों का एक एनालाई करके ही मॉडल पेपर तैयार किए जाते हैं जो विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होते हैं। 



बेसिक पढ़ने के फायदे / benefits of basic reading –


 ➢  बेसिक पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि विद्यार्थी भली भांति अपने विषय से परिचित हो जाता है |

 ➢  बेसिक पढ़ने के बाद विद्यार्थी खुद में आत्मविश्वास महसूस कर पाता है कि उसे इस विषय का अच्छा नॉलेज है |

 ➢  बेसिक पढ़ने से विद्यार्थी अपने मूल विषय में अच्छी पकड़ बना लेता है |

 ➢  बेसिक पढ़ने का अर्थ होता है कि आप ज्ञान के लिए पढ़ रहे हैं ना की परीक्षा के लिए और जब कोई विद्यार्थी    बेसिक पड़ता है तो वह प्रमुख रूप से शिक्षित होने के साथ-साथ अनुभवी भी हो जाता है | अनुभव होना परीक्षा के लिए बहुत ही अच्छा रहता है |

  ➢ कुछ भी सीखने के बाद आप उसे बिना देखे लिखने की कोशिश करें यदि आप ऐसा करते हैं तो आप खुद को इंप्रूव कर पाएंगे और परीक्षा की बेहतर तैयारी कर पाएंगे |

  ➢  यदि कोई चीज याद नहीं होती है तो आप उसे बार-बार सीखने की कोशिश करिएगा बेसिक पढ़ने की कोशिश करिएगा, ताकि आप उसकी मूल जड़ तक पहुंच सके |


 Youtube से गुमराह / misguided by youtube -


          दोस्तों कई विद्यार्थी यूट्यूब पर कई प्रकार की वीडियो देखते हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार से एनालिसिस होता है और विद्यार्थी कुछ इस तरीके से अपना दिमागी संतुलन खो देते हैं | कई प्रकार के थॉट्स उनके दिमाग में आते हैं इस प्रकार वे परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से नहीं कर पाते | दोस्तों जहां तक मेरा मानना है आपको यूट्यूब से थोड़ा दूर ही रहना साथ ही सोशल मीडिया से भी दूर रहना है ताकि आप अपना समय बचा पाएं |

  • ➢ दोस्तों यूट्यूब पर कई विद्यार्थी पढ़ने का सही तरीका खोजते रहते हैं दोस्तों पढ़ने का सही तरीका वही होता है जिस तरीके से आप सीख पाते हैं |
  • पढ़ने का समय जरूर निश्चित कर लेना चाहिए कि आप किस समय कौन सा विषय पढ़ना चाहते हैं आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सभी विषयों पर फोकस करना |
  •  कई विद्यार्थी ज्यादातर उस विषय में रुचि लेते हैं जो उनको अच्छा लगता है ऐसे में उनका रिजल्ट केवल उन्हीं विषय में अच्छा आप आता है जो उनको अच्छे लगते हैं |
  • जिस विषय में बच्चों की रुचि नहीं होती उस विषय को थोड़ा साइड में रख देते हैं और यही परिणाम परीक्षा में बहुत ही बुरा साबित होता है |
  •  कक्षा 10वीं के विद्यार्थी हो अथवा कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सभी के लिए प्रत्येक विषय इंपोर्टेंट होता है क्योंकि हर विषय से आपका परीक्षा परिणाम साबित होता है |
  •  जितनी रुचि आप एक विषय में रखते हैं यदि ऐसी रुचि आप हर विषय में रखते हैं तो आप परीक्षा में निश्चित रूप से बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर पाएंगे |

         दोस्तों कहा जाता है कि -“जिस चीज के लिए आप सबसे ज्यादा समय देंगे वह चीज आपकी हो जाएगी” ठीक वैसे ही पढ़ाई के साथ होता है आप जितना ज्यादा जिस विषय के लिए समय देंगे वह विषय आपको अच्छी तरीके से याद रहेगा |

               


➢ ब्लू प्रिंट का प्रयोग / using blue print -


 कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए ब्लूप्रिंट समझना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि वह पहली बार हायर एजुकेशन में एमपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे होते हैं |

 ब्लूप्रिंट को समझना बहुत ही आसान होता है हालांकि इसे पहली बार मैं खुद से नहीं समझा जा सकता आपको इसके लिए अपने अध्यापक की सलाह लेना बहुत जरूरी है |

 यदि आप ब्लूप्रिंट का प्रयोग करना जानते हैं तो बहुत ही कम समय में अपनी तैयारी को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं |

 जो विद्यार्थी परीक्षा में टॉप करता है अक्सर वह विद्यार्थी ब्लूप्रिंट का सही ज्ञान रखता है इसके बाद ही वह परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल करने में आगे हो जाता है |

 ब्लू प्रिंट का सही प्रयोग होने से विद्यार्थी अनावश्यक चीजों को साइड में रख देता है और केवल परीक्षा की दृष्टि से इंपॉर्टेंट प्रश्नों को तैयार करता है |


 ब्लू प्रिंट में दिए जाने वाले अध्याय परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं कई अध्याय ऐसे होते हैं जहां से केवल 1 अंक का प्रश्न पूछा जाता है | ऐसे अध्याय अक्सर वे होते हैं जो केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ सकते हैं |





10th All Subject परीक्षा बोध 2022-23 Free PDF - Download

 10th Hindi  परीक्षा बोध  2022-23

Download 

 10th English  परीक्षा बोध 2022-23

Download 

 10th Maths परीक्षा बोध  2022-23

Download

 10th Science परीक्षा बोध 2022-23

Download 

 10th Social Science परीक्षा बोध 2022-23

Download

 10th Sanskrit परीक्षा बोध 2022-23

Download


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने